अंडर-19 एशिया कप में IND vs PAK:भारत के एक ही ओवर में 2 विकेट गिरे, जॉर्ज और कुंडु दोनों आउट, स्कोर 185/6

Dec 14, 2025 - 14:00
 0
अंडर-19 एशिया कप में IND vs PAK:भारत के एक ही ओवर में 2 विकेट गिरे, जॉर्ज और कुंडु दोनों आउट, स्कोर 185/6
भारत और पाकिस्तान के बीच आज अंडर-19 एशिया कप का ग्रुप स्टेज मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बारिश की वजह से मैच के ओवर कम कर दिए गए हैं और अब यह मुकाबला 49-49 ओवर का खेला जा रहा है। भारत ने 34 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं। कनिष्क चौहान और खिलन पटेल क्रीज पर हैं। आरोन जॉर्ज 85, अभिज्ञान कुंडु 22, वेदांत त्रिवेदी 7, विहान मल्होत्रा 12, आयुष म्हात्रे 38 और वैभव सूर्यवंशी 5 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए निकाब शफीक, अब्दुल सुभान और मोहम्मद सैय्याम ने 2-2 विकेट लिए। दोनों टीमों के बीच जूनियर लेवल पर पिछले तीनों मैच पाकिस्तान ने ही जीते। यहां तक कि एमर्जिंग एशिया कप में अंडर-23 टीमों के बीच पिछला मैच भी पाकिस्तान के नाम ही रहा। टीम इंडिया के पास दुबई में इस रिकॉर्ड को सुधारने का मौका है। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडु (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन सिंह और हेनिल पटेल। पाकिस्तान: उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलोच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसान, निकाब शफीक, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सैय्याम और अली रजा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0