अंबेडकरनगर में नवरात्र समापन पर 122 घाटों पर 1415 दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। हजारों श्रद्धालुओं के विसर्जन यात्राओं में शामिल होने की संभावना है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन ने जिले को पांच जोन और 18 सेक्टरों में बांटा है।प्रत्येक घाट पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। तमसा और अन्य नदियों पर गोताखोरों और नावों की तैनाती पहले ही कर दी गई है। डेढ़ कंपनी पीएसी बल भी जिले को उपलब्ध कराया गया है, जिसे संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने विभिन्न घाटों पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया।जिले में कुल 2034 प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं, जिनमें से 1415 प्रतिमाओं का विसर्जन आज होगा। शुक्रवार को 514 और शनिवार को शेष 105 प्रतिमाएं विसर्जित की जाएंगी। सबसे अधिक 330 मूर्तियां अकबरपुर क्षेत्र से विसर्जित होंगी।अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में पुरानी तहसील, सुडारी पुल, देवधाम अहरिया, बूढ़नपुर तालाब, रुकनुद्दीनपुर और कयामुद्दीननगर जैसे प्रमुख घाटों पर भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। एसडीएम प्रतीक्षा सिंह, सीओ नितीश कुमार तिवारी, ईओ बीना सिंह और कोतवाल श्रीनिवास पांडेय सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीमों ने भी घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था।सुरक्षा व्यवस्था के तहत प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी संबंधित एसडीएम को सौंपी गई है। हर सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है, जिनकी निगरानी में विसर्जन प्रक्रिया संपन्न होगी। थानावार विवरण के अनुसार, अकबरपुर में सर्वाधिक 330 प्रतिमाएं 14 घाटों पर विसर्जित होंगी। इसके बाद जलालपुर में 138, इब्राहिमपुर में 118, सम्मनपुर में 103 और अहिरौली में 92 प्रतिमाएं विसर्जित की जाएंगी। टांडा में 91, भीटी में 71, बसखारी में 66, आलापुर में 53, बेवाना में 58, जैतपुर में 82, कटका में 76, महरुआ में 39, हंसवर में 31, मालीपुर में 30, अलीगंज में 30, राजेसुल्तानपुर में 6 और जहांगीरगंज में 1 प्रतिमा का विसर्जन होगा।पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि घाटों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मौजूदगी में ही विसर्जन संपन्न होगा।