अंबेडकरनगर के अकबरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से काटी गई लकड़ी और एक ट्रैक्टर जब्त किया है। यह कार्रवाई रसूलपुर लोदीपुर सहकारी समिति परिसर से लकड़ी चोरी कर ले जाने की सूचना पर की गई। घटना बीती रात की है। जानकारी के अनुसार, रसूलपुर लोदीपुर स्थित सहकारी समिति परिसर में कई कीमती पेड़ लगे थे। लकड़ी माफिया ने इन पेड़ों को काटकर क्रेन की मदद से ट्रैक्टर पर लाद लिया था। वे इसे चोरी से बेचने के लिए ले जा रहे थे, तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अकबरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर पर लदी अवैध लकड़ी को कब्जे में ले लिया। पुलिस ट्रैक्टर सहित लकड़ी को थाने ले आई, जहां विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इस मामले में समिति के सचिव और चौकीदार की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। अरिया चौकी इंचार्ज जय प्रकाश ने बताया कि चोरी की लकड़ी को ट्रैक्टर सहित थाने लाया गया है। क्षेत्राधिकारी (सीओ) नीतीश कुमार तिवारी ने कहा कि मामला संज्ञान में है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।