अंबेडकरनगर में दो सड़क हादसों में दो की मौत:एक महिला गंभीर रूप से घायल, मेडिकल कॉलेज रेफर

Oct 22, 2025 - 09:00
 0
अंबेडकरनगर में दो सड़क हादसों में दो की मौत:एक महिला गंभीर रूप से घायल, मेडिकल कॉलेज रेफर
अंबेडकरनगर में मंगलवार देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। इन दुर्घटनाओं में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पहली घटना हंसवर थाना क्षेत्र के रामपुर पोखरवा गांव के पास हुई। यहां एक ई-रिक्शा को ओवरटेक करने के प्रयास में एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक का पहिया निकलकर दूर जा गिरा। इस हादसे में मुबारकपुर टांडा निवासी शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। दूसरी दुर्घटना अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत बसखारी मार्ग पर जीएसटी कार्यालय के सामने हुई। एक प्राइवेट बस की चपेट में आने से बाइक सवार शिव मूर्ति वर्मा और उनकी पत्नी घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिव मूर्ति वर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनकी पत्नी गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है। मृतक शिव मूर्ति वर्मा दिल्ली के निवासी बताए जा रहे हैं, जो अकबरपुर के राहुल नगर में रहते थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0