सहारनपुर में रविवार को पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहारनपुर पहुंच रहे हैं। वो यहां निर्धारित कार्यक्रमों के तहत विभिन्न शादी समारोहों में शिरकत करेंगे। उनके दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कार्यक्रम के अनुसार, अखिलेश यादव सुबह 11:45 बजे निजी विमान से सरसावा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से 12:20 बजे वह अंबाला रोड स्थित मन्नत रिसोर्ट में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने जाएंगे। इसके बाद उनका काफिला अंबाला रोड स्थित चंद्रलोक के फार्म हाउस के लिए रवाना होगा, जहां 1:00 बजे वे दूसरे विवाह समारोह में शामिल होंगे। पूर्व सीएम का तीसरा कार्यक्रम 1:50 बजे, दिल्ली रोड स्थित फुलवारी गार्डन में होगा। यहां भी वे एक विवाह समारोह में शामिल होंगे। अखिलेश यादव के इस दौरे में जिले के सपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और मंडल स्तर के नेता भी मौजूद रहेंगे। उनका पूरा कार्यक्रम करीब चार घंटे का रहेगा। प्रशासन ने सभी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है और पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है।