अगस्त में गोल्ड ETF में ₹1,950 करोड़ का निवेश:एक साल में 52% का रिटर्न मिला, जानें गोल्ड ETF से जुड़ी खास बातें

Sep 10, 2025 - 13:00
 0
अगस्त में गोल्ड ETF में ₹1,950 करोड़ का निवेश:एक साल में 52% का रिटर्न मिला, जानें गोल्ड ETF से जुड़ी खास बातें
सोने को लेकर नजरिया बदला है। अब गहनों से ज्यादा निवेश के लिए इसकी मांग बढ़ रही है। इसकी ठोस वजह भी है। 2025 में अब तक सोना 43% और बीते एक साल में 52% रिटर्न दे चुका है। यही कारण रहा कि इस साल अगस्त में भारत के गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETF) में 1,950 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ। यह जुलाई के 1,163 करोड़ रुपए से करीब 68% ज्यादा है। सोने के गिरते-चढ़ते भावों पर बेस्ड होते हैं ETF एक्सचेंज ट्रेडेड फंड सोने के गिरते-चढ़ते भावों पर बेस्ड होते हैं। एक गोल्ड ETF यूनिट का मतलब है कि 1 ग्राम सोना। वह भी पूरी तरह से प्योर। गोल्ड ETFs की खरीद-बिक्री शेयर की ही तरह BSE और NSE पर की जा सकती है। हालांकि, इसमें आपको सोना नहीं मिलता। आप जब इससे निकलना चाहें तब आपको उस समय के सोने के भाव के बराबर पैसा मिल जाएगा। गोल्ड ETF में निवेश करने के 5 फायदे इसमें कैसे कर सकते हैं निवेश? गोल्ड ETF खरीदने के लिए आपको अपने ब्रोकर के माध्यम से डीमैट अकाउंट खोलना होता है। इसमें NSE पर उपलब्ध गोल्ड ETF के यूनिट आप खरीद सकते हैं और उसके बराबर की राशि आपके डीमैट अकाउंट से जुड़े बैंक अकाउंट से कट जाएगी। आपके डीमैट अकाउंट में ऑर्डर लगाने के दो दिन बाद गोल्ड ETF आपके अकाउंट में डिपॉजिट हो जाते हैं। ट्रेडिंग खाते के जरिए ही गोल्ड ETF को बेचा जाता है। सोने में सीमित निवेश फायदेमंद एक्सपर्ट के अनुसार, भले ही आपको सोने में निवेश करना पसंद हो तब भी आपको इसमें सीमित निवेश ही करना चाहिए। कुल पोर्टफोलियो का सिर्फ 10 से 15% ही सोने में निवेश करना चाहिए। किसी संकट के दौर में सोने में निवेश आपके पोर्टफोलियो को स्थिरता दे सकता है, लेकिन लंबी अवधि में यह आपके पोर्टफोलियो के रिटर्न को कम कर सकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0