बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोसौती गांव से अपहृत अजय तिवारी की पत्नी ने सपा सांसद सनातन पांडेय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी पार्टियों के नेता उनसे मिलने आए। लेकिन सनातन पांडेय, जो रिश्ते में उनके भाई-बाप जैसे हैं, वो नहीं मिले। उल्टा उनके बेटे पर आरोप लगा रहे हैं। पत्नी ने बताया कि उनका बेटा पिछले 3-4 महीने से दुबई में है। सांसद उस पर भी झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने रोते हुए कहा कि उन्हें कुछ नहीं पता, वो बस अपने पति को वापस चाहती हैं। उनका सारा काम-धंधा बंद हो गया है। घटना 3-4 मई की रात करीब 2 बजे हुई। हथियारबंद नकाबपोश बदमाश एक थार और 15-20 बाइक्स पर आए थे। उन्होंने अजय तिवारी का अपहरण कर लिया। एसपी ओमवीर सिंह ने मौके का निरीक्षण किया और अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की है। पीड़िता ने चेतावनी दी कि अगर सनातन पांडेय उनके पति को नहीं ढूंढ़कर लाते हैं तो परिणाम अच्छा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वो काली का रूप धारण कर लेंगी।