अजीत पवार के बेटे की कंपनी का एक और घोटाला:बोपोडी में सरकारी जमीन हड़पने का आरोप; 9 के खिलाफ केस दर्ज

Nov 9, 2025 - 05:00
 0
अजीत पवार के बेटे की कंपनी का एक और घोटाला:बोपोडी में सरकारी जमीन हड़पने का आरोप; 9 के खिलाफ केस दर्ज
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार की कंपनी अमेडिया होल्डिंग्स का एक और जमीन घोटाला सामने आया है। नया मामला बोपोडी इलाके का है। यहां कृषि विभाग की जमीन होने के बावजूद, तहसीलदार के साथ मिलकर जमीन हड़पने और फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप लगे हैं। इस मामले में अमेडिया कंपनी के डायरेक्टर दिग्विजय अमरसिंह पाटिल समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इससे पहले, 6 नवंबर को पार्थ पवार की कंपनी पर पुणे के मुंढवा में करोड़ों की जमीन हड़पने का आरोप लगा था। मामले में एक अधिकारी को सस्पेंड भी कर दिया गया है। सरकार ने जांच के लिए हाई-लेवल कमेटी बनाई है। नायब तहसीलदार ने शिकायत दर्ज कराई इस संबंध में नायब तहसीलदार प्रविणा शशिकांत बोर्डे (उम्र 50) ने खडक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। यह कथित घटना छत्रपति शिवाजी रोड पर स्थित मामलेदार कचहरी में 12 फरवरी 2024 से 1 जुलाई 2025 के बीच हुई थी। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता प्रविणा बोर्डे नायब तहसीलदार के रूप में उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में नियुक्त हैं। उन्होंने सरकार की ओर से प्राधिकृत अधिकारी के रूप में यह शिकायत दर्ज कराई है। पुणे के मुंढवा में 300 करोड़ की जमीन डील रद्द इस बीच, पुणे के मुंढवा में 300 करोड़ की जमीन डील रद्द कर दी गई है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को CM फडणवीस से मुलाकात के बाद कहा- पुणे की जिस विवादित जमीन को मेरे बेटे पार्थ पवार से जुड़ा बताया जा रहा है, वह डील रद्द कर दी है। हालांकि, इसको रद्द करने के लिए दोनों पक्षों को 21 करोड़ रुपए यानी कुल 42 करोड़ रुपए भरने होंगे। राहुल बोले- एक तो लूट, और उसपर कानूनी मुहर में भी छूट मामले में 8 नवंबर को राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में दलितों के लिए आरक्षित ₹1800 करोड़ की सरकारी जमीन मंत्री के बेटे की कंपनी को सिर्फ ₹300 करोड़ रुपए में बेच दी गई। राहुल गांधी ने X पोस्ट में आगे लिखा- ऊपर से स्टाम्प ड्यूटी भी हटा दी गई। मतलब एक तो लूट, और उसपर कानूनी मुहर में भी छूट। ये उस सरकार की जमीन चोरी है, जो खुद वोट चोरी से बनी है। उन्हें पता है, चाहे जितना भी लूटें, वोट चोरी कर फिर सत्ता में लौट आएंगे। अब मुंढवा में जमीन विवाद का पूरा मामला समझिए... पुणे के रजिस्ट्रेशन इंस्पेक्टर जनरल ने 6 नवंबर को मुंबई के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को अंतरिम रिपोर्ट सौंपी। इसके मुताबिक, पुणे के कोरेगांव पार्क की 1,800 करोड़ रुपए की जमीन को पार्थ पवार की कंपनी को सिर्फ 300 करोड़ में बेचा गया और सिर्फ 500 रुपए की नाममात्र स्टांप ड्यूटी ली गई। सरकारी जमीन के नियमों को दरकिनार किया गया। फिलहाल मामले की जांच जारी है। जांच कमेटी 16 नवंबर तक रिपोर्ट सौंपेगी। ------------------------- ये खबर भी पढ़ें... अजित पवार ने फोन पर महिला IPS को धमकाया, VIDEO:अठावले बोले- डिप्टी CM को पता नहीं था कि वो अधिकारी हैं, बाद में गलती मानी महाराष्ट्र के डिप्टी CM और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष अजित पवार का महिला IPS अधिकारी अंजना कृष्णा से बहस का वीडियो सामने आया है। इसमें वे महिला अधिकारी को फटकारते नजर आ रहे हैं। घटना 31 अगस्त को सोलापुर जिले के कुर्दु गांव की बताई जा रही है, जहां IPS मुरम का अवैध खनन रोकने पहुंची थीं। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0