रायबरेली में शुक्रवार देर रात डलमऊ-फतेहपुर मार्ग पर नेवाजगंज गांव के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार कानपुर निवासी अनिल (पुत्र सुंदरलाल) की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दूसरा युवक चंदन (पुत्र गणेश प्रसाद) गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर डलमऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घायल चंदन को तुरंत डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद रायबरेली के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, यह घटना देर रात उस समय हुई जब अनिल और चंदन दोनों अपने घर वापस जा रहे थे। इस पूरे मामले पर डलमऊ थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायल को एंबुलेंस की मदद से रायबरेली के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थाना अध्यक्ष ने आगे बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि दुर्घटना का कारण बने अज्ञात वाहन की पहचान की जा सके। पुलिस ने मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।