औरैया में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार रात कोतवाली क्षेत्र के करमपुर गांव के सामने हाईवे रोड पर हुई। घायल अवस्था में अधेड़ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बरम्हूंपुर निवासी 52 वर्षीय बीरेंद्र कुमार पुत्र बांकेलाल के रूप में हुई है। बीरेंद्र कुमार बीती रात करीब 9:30 बजे इटावा की ओर से अपनी बाइक से गांव लौट रहे थे। करमपुर गांव के पास पहुंचते ही उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बीरेंद्र कुमार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल औरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए चिचोली स्थित शव विच्छेदन गृह भेज दिया। इस दुखद घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया गया है कि बीरेंद्र कुमार की पांच संतानें हैं, जिनमें चार बेटियां और एक बेटा शामिल हैं।