ललितपुर जिले के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुधवार रात्रि के करीब 8:00 बजे तालबेहट कस्बे के टेकरी रोड पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान ललितपुर के लक्ष्मीपुरा निवासी लक्ष्मण कुशवाहा (30) पुत्र हरिराम के रूप में हुई है। वह एक दिन पहले अपनी ससुराल ग्राम कडेसराकलाँ आया था। बुधवार शाम को लक्ष्मण मिठाई खरीदने तालबेहट आया था। मिठाई खरीदने के बाद जब वह वापस कडेसराकलाँ लौट रहा था, तभी टेकरी रोड पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मारकर उसे रौंद दिया। घटना बुधवार को रात्रि के करीब 8:00 की है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पंचनामा की कार्रवाई की जा रही थी। तालबेहट कोतवाली प्रभारी मनोज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा जा रहा और आगे की कार्रवाई की जा रही है।