बंथरा थाना क्षेत्र के शिवपुरा अंबेडकर नगर में गुरुवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गोविंद (25) पुत्र रामनरेश, निवासी थाना पिपरी के रूप में हुई है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों के अनुसार गोविंद पेशे से ट्रक चालक था। वह किसी काम से बंथरा आया हुआ था और अस्पताल जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गोविंद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आधार कार्ड से हुई पहचान सूचना मिलने पर बंथरा पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान मृतक का आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान हो सकी। पुलिस ने शव को एम्बुलेंस की मदद से पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। घर में मातम, एक दिन पहले हुआ था बेटी का जन्म हादसे को और भी हृदयविदारक बनाने वाली बात यह है कि गोविंद के घर एक दिन पहले ही बेटी का जन्म हुआ था। खुशियों के बीच अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के जिम्मेदार वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। क्षेत्र में घटना के बाद शोक की लहर है।