हाथरस में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसा हुआ। चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव केवलगढ़ी के पास एक अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे में 50 वर्षीय मजदूर मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मुकेश, रघुवर दयाल का पुत्र था। वह मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके कोई संतान नहीं थी। घटना के समय मुकेश हाथरस से किसी वाहन में बैठकर अपने गांव के निकट उतरा था। वह पैदल अपने गांव की ओर जा रहा था। देर रात हुए इस हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर आ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है। दुर्घटना के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया।