मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार रिटायर फौजी की मौत हो गई। यह घटना टड़ियांव के पास हुई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय राधा कृष्ण सोनकर के रूप में हुई है, जो घोसी थाना क्षेत्र के कस्बा खास बड़ी बाजार के निवासी थे। वह भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद प्रयागराज में सिपाही के पद पर कार्यरत थे। घटना बुधवार और मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1:30 बजे की है। राधा कृष्ण सोनकर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी कोपागंज थाना क्षेत्र के टड़ियांव के पास एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मृतक राधा कृष्ण सोनकर ने अपने पीछे एक बेटी और 2 बेटों समेत पत्नी को अनाथ छोड़ गए। इस हादसे में राधा कृष्ण सोनकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले फोन नंबर और पते के आधार पर परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चूरी हाउस भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।