बहराइच के महसी क्षेत्र में एक अधिवक्ता को उनकी कानूनी जमीन पर खेती करने से रोका जा रहा है। जिला बार एसोसिएशन के सदस्य विनय तिवारी की रायपुर होली पुरवा में स्थित कृषि भूमि पर कुछ दबंग लोग अतिक्रमण कर रहे हैं। अधिवक्ता के पास इस जमीन के लिए न्यायालय का आदेश है और उनका कानूनी कब्जा भी है। स्थानीय पुलिस में कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। वकीलों ने की नारेबाजी
इस मामले में जिला अधिवक्ता संघ ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। संघ के अध्यक्ष राम जी बाजपेई के नेतृत्व में वकीलों ने नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारियों से न्याय की मांग की गई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौंपा।