भास्कर न्यूज | बलरामपुर नगर पालिका परिषद बलरामपुर में गुरुवार को अध्यक्ष लोधिराम एक्का द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के अधूरे विकास कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं। अध्यक्ष ने बताया कि लंबे समय से अधूरे पड़े स्टेडियम और टाउन हॉल निर्माण को अब पुनः स्वीकृति प्राप्त हो गई है। स्टेडियम निर्माण के लिए 551.20 लाख और टाउन हॉल के लिए 350.98 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। अध्यक्ष ने जानकारी दी कि यह स्वीकृति क्षेत्रीय विधायक व नगरीय प्रशासन मंत्री राम विचार नेताम और अरुण साहू द्वारा दी गई है। इसके अतिरिक्त, बलरामपुर में मांगलिक भवन निर्माण के लिए 200 लाख, सेंट्रल लाइब्रेरी और रीडिंग जोन के लिए 4.5 लाख और ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 4 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। अन्य निर्माण कार्यों के लिए भी 10.89 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। विधायक द्वारा जल्द ही बलरामपुर में रिंग रोड निर्माण की घोषणा भी की गई है। अध्यक्ष लोधिराम एक्का ने कहा कि कांग्रेस शासन में जहां विकास कार्य ठप थे, वहीं अब भाजपा सरकार में नगर पालिका क्षेत्र में लगातार प्रगति हो रही है। बलरामपुर नगर पालिका परिषद ने स्वच्छता में देशभर में चौथा स्थान हासिल कर सम्मान प्राप्त किया है। नगर के सभी 15 वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त है। प्रेसवार्ता में सीएमओ प्रणव राय, उपाध्यक्ष दिलीप सोनी, विधायक प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता, भाजपा मीडिया प्रभारी जितेंद्र श्रीवास्तव, पार्षद व अधिकारी मौजूद रहे।