अध्यापिका के घर में दिनदहाड़े चोरी:स्कूटी सवार दो नकाबपोश बदमाशा आए, 8 लाख के जेवर और कैश लेकर फरार

Jul 4, 2025 - 00:00
 0
अध्यापिका के घर में दिनदहाड़े चोरी:स्कूटी सवार दो नकाबपोश बदमाशा आए, 8 लाख के जेवर और कैश लेकर फरार
मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में द्वारिका सिटी स्थित एक अध्यापिका के घर में चोरी की वारदात सामने आई है। स्कूटी सवार दो नकाबपोश चोरों ने घर में घुसकर नकदी और जेवरात चोरी कर लिए।प्राथमिक विद्यालय जोला, बुढाना में कार्यरत अध्यापिका दीपिका वत्स जब ड्यूटी से घर लौटीं तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा खुला है। अंदर जाकर देखा तो अलमारी के ताले टूटे हुए थे। बेड पर कपड़े और ज्वेलरी बॉक्स बिखरे पड़े थे। चोर 2 लाख 80 हजार रुपए नकद और करीब 8 लाख रुपए की सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। दीपिका ने तुरंत अपने पति अमित वत्स को सूचना दी। अमित वत्स दवा व्यवसायी हैं। उन्होंने मौके पर पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पु घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच की। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर सामने आया कि बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी पर हेलमेट और नकाब पहनकर आए दो बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित की ओर से तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है। पीड़ित अमित वत्स ने बताया कि घटना के वक्त उनकी पत्नी प्राथमिक विद्यालय जोला में ड्यूटी पर थीं और वे स्वयं किसी जरूरी काम से बिजनौर गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़कर घर में रखी नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। शाम तक लौटने पर जब उन्होंने घर की हालत देखी तो होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और थाने में तहरीर दी। दिनदहाड़े हुई इस चोरी ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0