अनऑफिशियल टेस्ट- केएल राहुल का शतक:इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले दिन इंडिया-ए 319/7, जुरेल का अर्धशतक

Jun 7, 2025 - 10:00
 0
अनऑफिशियल टेस्ट- केएल राहुल का शतक:इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले दिन इंडिया-ए 319/7, जुरेल का अर्धशतक
इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच नॉर्थम्पटन में खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट का पहला दिन केएल राहुल के नाम रहा। राहुल ने इंग्लैंड दौरे की अपनी शुरुआत शतक लगाकर की। राहुल ने पहली पारी में 168 बॉल पर 116 रन की पारी खेली। ध्रुव जुरेल ने 52 रन बनाए। इंडिया-ए ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट खोकर 319 रन बना लिए हैं। पहले दिन बारिश की वजह से दो बार खेल रोकना पड़ा, इस वजह से 83 ओवर का ही खेल हो पाया। तनुष कोटियान (5) और अंशुल कंबोज (1) नाबाद लौटे। यशस्वी-राहुल के बीच 86 रन की साझेदारी इंग्लैंड लायंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग की। लेकिन जल्द ही जायसावल (17) और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (11) को क्रिस वोक्स ने LBW कर दिया। इंडिया-ए ने 40 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद करुण नायर (40) और राहुल ने पारी संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट लिए 139 बॉल पर 86 रन की साझेदारी हुई। ध्रुव जुरेल ने 52 रन बनाए इसके बाद ध्रुव जुरेल और राहुल के बीच साझेदारी हुई। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 121 रन जोड़े। वहीं जुरेल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि इसके बाद कम अंतराल पर पहले जुरेल (52) और फिर राहुल (116) दोनों ही जॉर्ज हिल की बॉल पर आउट हो गए। पहला अनऑफिशियल टेस्ट ड्रॉ रहा था इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट ड्रॉ हो गया था। मुकाबले के चौथे दिन भारत की ओर से 4 अर्धशतक लगे। पहले दिन इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया। इंडिया-ए ने पहले पारी में 557 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड टीम 587 रन पर ऑलआउट हुई। चौथे और आखिरी दिन भारत दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 241 रन बनाया। ---------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढे़ं... पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया:लिखा- वर्ल्ड कप की यादें हमेशा दिल में बसी रहेंगी भारतीय स्पिनर पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। 36 साल के गेंदबाज ने शुक्रवार को इंस्टा पोस्ट में लिखा- 'दो दशक से ज़्यादा समय तक मैदान पर रहने के बाद अब समय आ गया है कि मैं इस खूबसूरत खेल को अलविदा कहूं।' पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0