अनियंत्रित बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत:रायबरेली में हादसा, दो बाइक सवार घायल, पैदल जा रहे थे

Oct 11, 2025 - 12:00
 0
अनियंत्रित बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत:रायबरेली में हादसा, दो बाइक सवार घायल, पैदल जा रहे थे
रायबरेली के सिकंदर खेड़ा में शनिवार सुबह एक अनियंत्रित बाइक की टक्कर से पैदल जा रहे एक वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार दो लोग भी घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यह घटना 11 अक्टूबर को सुबह लगभग 10:00 बजे थाना क्षेत्र के सिकंदर खेड़ा मजरे कुर्री गांव में हुई। मृतक की पहचान चंद्रपाल रावत (लगभग 70 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रामचरण रावत, निवासी सिकंदर खेड़ा मजरे कुर्री के रूप में हुई है। चंद्रपाल अपने खेतों से घर लौट रहे थे, तभी गांव के निकट एक तालाब के पास पीछे से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार उमाशंकर (42 वर्ष) पुत्र जगन्नाथ, निवासी दलखंभन खेड़ा मजरे कुर्री, और राहुल (25 वर्ष) पुत्र पूरनलाल, निवासी भूपखेड़ा मजरे कुर्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों बाइक सवार नशे में धुत थे और उनकी गाड़ी से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उमाशंकर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, वृद्ध के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है और तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0