अपना दल (एस) ने आरपी गौतम को बनाया प्रदेश अध्यक्ष:पिछड़े वर्ग के साथ दलित वर्ग को भी साधने की कोशिश

May 29, 2025 - 15:00
 0
अपना दल (एस) ने आरपी गौतम को बनाया प्रदेश अध्यक्ष:पिछड़े वर्ग के साथ दलित वर्ग को भी साधने की कोशिश
केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की मुखिया अनुप्रिया पटेल ने आरपी गौतम को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। गौतम अब तक सहकारिता मंच के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे थे। आरपी गौतम दलित वर्ग से आते हैं। इससे अनुप्रिया ने पिछड़े वर्ग के साथ दलित वर्ग को भी साधने की कोशिश की है। अपना दल (एस) का फोकस आगामी निकाय चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर है। गौतम की छवि एक जनसंपर्क में दक्ष और निचले तबके से जुड़ाव रखने वाले नेता के रूप में रही है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कहा- आरपी गौतम की संगठनात्मक क्षमता और सामाजिक अनुभव को देखते हुए उन्हें यह अहम जिम्मेदारी दी गई है। हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में पार्टी प्रदेश में और सशक्त होगी। खबर अपडेट की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0