अपराध नियंत्रण के लिए नई पहल:बीट सिपाही रखेंगे क्षेत्र में नए अमीर बने लोगों पर नजर, सत्यापन होगा

May 27, 2025 - 12:00
 0
अपराध नियंत्रण के लिए नई पहल:बीट सिपाही रखेंगे क्षेत्र में नए अमीर बने लोगों पर नजर, सत्यापन होगा
पुलिस विभाग ने अपराध नियंत्रण के लिए बीट सिपाहियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। बीट सिपाही अब अपने क्षेत्र में अचानक अमीर बने लोगों की जानकारी जुटाएंगे। वे यह पता लगाएंगे कि कहीं उनकी संपत्ति का स्रोत अवैध तो नहीं है। बीट सिपाही क्षेत्र में बाहर से आकर रहने वाले लोगों का सत्यापन करेंगे। वे स्टंटबाजी करने वाले युवाओं की सूची बनाएंगे। इन युवाओं के परिजनों से संपर्क कर काउंसलिंग भी करेंगे। शस्त्र लाइसेंस धारकों द्वारा खरीदे गए कारतूसों का सत्यापन भी उनकी जिम्मेदारी होगी। सक्रिय अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। एकांत में बने घरों और नई कालोनियों में रहने वालों का विवरण एकत्र करेंगे। उनके आय के स्रोतों की भी जांच करेंगे। सी-प्लान एप में पुलिस के मददगारों की सूची को अपडेट करेंगे। अपराध की जांच में मिलेगी मदद क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की गूगल मैपिंग कर त्रिनेत्र सेल में फीड करेंगे। इससे अपराध की जांच में मदद मिलेगी। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि वे इस कार्य की नियमित समीक्षा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह पहल अपराधों की रोकथाम में प्रभावी साबित होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0