अपहरण की सूचना पर पुलिस एक्शन में:पति-पत्नी के बीच विवाद निकला, महिला खुद गई थी पति की कार में

Jun 3, 2025 - 18:00
 0
अपहरण की सूचना पर पुलिस एक्शन में:पति-पत्नी के बीच विवाद निकला, महिला खुद गई थी पति की कार में
बस्ती के पैकोलिया थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक महिला के कथित अपहरण की सूचना मिली। दोपहर 12:20 बजे आरटी और पीआरवी को सूचना दी गई कि एक अर्टिगा कार से कुछ लोग महिला को जबरन ले जा रहे हैं। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार यादव पुलिस टीम के साथ तुरंत कार्रवाई में जुट गए। सूचना देने वाले दिनेश ने बताए स्थान ग्राम पटना पहुंचकर पुलिस ने कार का पीछा किया। मुलायमगंज चौराहे पर घेराबंदी कर वाहन को पकड़ लिया गया। जांच में सामने आया कि महिला माधुरी गौड़ अपने पति मुकेश कुमार से पारिवारिक विवाद के कारण मायके जा रही थी। इस दौरान उसका पति बातचीत करने पहुंचा और आपसी सहमति से महिला कार में बैठ गई। अपहरण की सूचना गलत निकली। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई और मामले की गहन जांच की। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी जानकारी को सत्यापित करने के बाद ही साझा करें, ताकि पुलिस के संसाधनों का उचित इस्तेमाल हो सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0