अब AI ज्योतिषियों से कीजिए फोन पर बात:AstroSage AI ने दी युवाओं को जानकारी

Oct 9, 2025 - 00:00
 0
अब AI ज्योतिषियों से कीजिए फोन पर बात:AstroSage AI ने दी युवाओं को जानकारी
अब अपना भविष्य जानने के लिए एआई ज्योतिषियों से फोन पर आसानी से बात कर भविष्य जान सकेंगे। यह जानकारी एआई कंपनी AstroSage AI के चीफ इनोवेशन ऑफिसर (CIO) पुनीत पांडे ने दी। मेरठ के युवाओं को बताया कि “यह फीचर ‘मेक इन इंडिया’ की शक्ति को प्रदर्शित करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी इनोवेशन को बढ़ावा दिया है, और उनका IndiaAI मिशन-‘मेकिंग एआई इन इंडिया और मेकिंग एआई वर्क फॉर इंडिया’- हमें प्रेरित करता है। भारत की ज्योतिषीय परंपरा को स्थानीय तकनीकी विशेषज्ञता के साथ जोड़ रहे हैं। इतना ही नहीं, हमारा लक्ष्य एआई के उपयोग को लोकतांत्रिक बनाने का है। इनोवेशन हमेशा से AstroSage AI के केंद्र में रहा है, और यह फोन पर बात करने वाला वाला एआई ज्योतिषी दुनिया में अपनी तरह का पहला प्रयास है।”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0