अब नक्शा पास कराना हुआ आसान और सस्ता:LDA में तैयार हो रहा सॉफ्टवेयर; अगले महीने से होगा शुरू

May 8, 2025 - 08:00
 0
अब नक्शा पास कराना हुआ आसान और सस्ता:LDA में तैयार हो रहा सॉफ्टवेयर; अगले महीने से होगा शुरू
लखनऊ के लोगों के लिए घर का नक्शा पास कराना अब न झंझट भरा होगा और न ही जेब पर भारी। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) एक नया सॉफ्टवेयर ला रहा है, जिससे भवन नक्शा पास कराना न सिर्फ बेहद सरल होगा बल्कि लगभग 90% सस्ता भी हो जाएगा। LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की देखरेख में तैयार हो रहा यह सिस्टम एक महीने के भीतर लागू किया जाएगा। इसके बाद नक्शा पास कराने के लिए न प्राधिकरण के चक्कर लगाने की जरूरत होगी और न ही भारी भरकम फीस चुकानी पड़ेगी। ऑनलाइन अपलोड, आसान मंजूरी इस सॉफ्टवेयर की सबसे खास बात यह है कि अब कोई भी पंजीकृत आर्किटेक्ट ऑटो कैड पर तैयार नक्शा सीधे ऑनलाइन अपलोड कर सकेगा। पहले प्री-डीसीआर सिस्टम के तहत केवल कुछ चुनिंदा आर्किटेक्ट ही नक्शा दाखिल कर पाते थे, लेकिन अब पूरे प्रदेश के रजिस्टर्ड आर्किटेक्ट्स को यह सुविधा मिलेगी। 50 हजार की जगह अब सिर्फ 5 से 7 हजार में होगा काम पहले भवन स्वामी को नक्शा पास कराने के लिए 40 से 50 हजार रुपये तक की आर्किटेक्ट फीस देनी पड़ती थी। लेकिन 'फास्ट पास' के जरिए यह खर्च घटकर महज 5,000 से 7,000 रुपये रह जाएगा। इससे आम जनता को भी सीधा फायदा मिलेगा। नक्शा पास कराने की प्रक्रिया डिजिटल होगी, जिससे भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी। LDA का दावा है कि यह सिस्टम पुरानी व्यवस्था से कहीं ज्यादा सरल, सुलभ और यूज़र फ्रेंडली होगा। एक क्लिक पर नक्शा मंजूर, सपना अब हकीकत बनने को तैयार है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0