अमरोहा में किसान से लूट, दो युवक गिरफ्तार:नशे की लत में की थी लूट, नकदी बरामद
Oct 4, 2025 - 18:00
0
अमरोहा में किसान से दिनदहाड़े लूट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने घटना के तीसरे दिन गिरफ्तार कर लिया है। नशे की लत के चलते वारदात को अंजाम देने वाले इन आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। यह घटना 2 अक्टूबर को नगर कोतवाली क्षेत्र के कैलसा मार्ग पर हुई थी। बिजनौर जिले के शिवाला कलां थाना क्षेत्र के गांव मुराहट निवासी जयपाल सिंह किसी काम से अमरोहा आए थे। 2 अक्टूबर की दोपहर मुरादाबादी गेट चौकी क्षेत्र में कैलसा मार्ग पर बाइक सवार दो युवकों ने उनकी बाइक में टक्कर मारी। इसके बाद वे जयपाल सिंह से बैग लूटकर फरार हो गए थे। बैग में नकदी और जरूरी कागजात थे। पुलिस ने तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुहल्ला कुरैशी निवासी नदीम और मुहल्ला नौबतखाना निवासी आसिफ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने लूट की घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर लूटा गया बैग और नकदी बरामद कर ली गई है। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी नशे के आदी हैं। नशे की लत पूरी करने के लिए ही उन्होंने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
This website uses cookies to enhance your browsing experience. By continuing to use this site, you consent to the use of cookies. Please review our Privacy Policy for more information on how we handle your data.