अमरोहा के गजरौला-हसनपुर मार्ग पर एक सड़क हादसे में ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार पति-पत्नी के साथ उनका एक पालतू डॉगी भी घायल हुआ है। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल पति-पत्नी की पहचान अजय शर्मा और आरती शर्मा के रूप में हुई है। वे आगरा के निवासी हैं और गजरौला स्थित जुबिलेंट लाइफ साइंसेज में कार्यरत हैं। वहीं, इस मामले में गजरौला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में घायल लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।