अमरोहा की गजरौला पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लगभग डेढ़ लाख रुपए मूल्य की 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। यह कार्रवाई गुरुवार रात नवादा रोड पर एक जिम के ऊपर की गई। उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक नवादा रोड स्थित एक जिम के ऊपर स्मैक का अवैध कारोबार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर, प्रवीण कुमार ने आरक्षी सरज और मोहित के साथ मिलकर छापेमारी की और दोनों युवकों को मौके से पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान नावेद पुत्र जफर अली, निवासी मुहल्ला सुल्ताननगर, गजरौला और शाजेव पुत्र राशिद, निवासी मुहल्ला जलालनगर, गजरौला के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अमरोहा जिले में स्मैक का अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा है, और पुलिस इस पर लगातार कार्रवाई कर रही है।