‘अमिताभ शादी को सबसे बड़ी गलती कह सकते हैं’:जया बच्चन बोलीं - 52 साल से एक ही आदमी से शादीशुदा हूं

Dec 2, 2025 - 16:00
 0
‘अमिताभ शादी को सबसे बड़ी गलती कह सकते हैं’:जया बच्चन बोलीं - 52 साल से एक ही आदमी से शादीशुदा हूं
एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने हाल ही में शादी और रिश्तों पर खुलकर बात की। उन्होंने शादी के कॉन्सेप्ट को आउटडेटेड बताया और मजाक में कहा कि शायद अमिताभ बच्चन के लिए उनकी शादी एक बहुत बड़ी गलती हो सकती है। दरअसल, वी द वूमेन इवेंट में बरखा दत्त से बातचीत के दौरान जया ने बताया कि जब उनकी शादी हुई थी, तब उन्होंने अपनी लीगली रजिस्टर नहीं कराई थी। उन्होंने कहा, "हम लोग रजिस्टर भी नहीं भरे थे, बाद में पता चला कि अब तो रजिस्टर पर साइन करना जरूरी है तो इसका मतलब हम तो कई सालों तक गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे।" जब इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या अमिताभ बच्चन भी शादी को लेकर वही सोच रखते हैं, तो जया ने मुस्कराते हुए कहा, "मैंने उनसे कभी नहीं पूछा। शायद वे कहें कि मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती यही थी, लेकिन मैं वो सुनना नहीं चाहती।" शायद ये पहली नजर का प्यार था: जया जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको वह पल याद है, जब आपको एहसास हुआ कि आप अमित जी से प्यार करती हैं? तो जया ने मजाक में कहा, "क्या आपको पुराने जख्म कुरेदने हैं?" हालांकि, जया ने फिर मुस्कराते हुए कहा, "अरे, मैं 52 साल से एक ही आदमी से शादीशुदा हूं। अब इससे ज्यादा तो मैं उनसे प्यार नहीं कर सकती।" अंत में जया ने कहा, "मुझे लगता है, मैं जो कह रही हूं वो थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन हां, शायद ये पहली नजर का प्यार था।" गौरतलब है कि अमिताभ और जया की शादी बॉलीवुड के सबसे मशहूर कपल्स में से एक है। दोनों की नजदीकियां फिल्म गुड्डी और एक नजर की शूटिंग के दौरान बढ़ीं। 1973 में फिल्म जंजीर हिट होने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। दोनों की शादी 3 जून 1973 को हुई थी। अमिताभ और जया के दो बच्चे श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0