अमेठी में एक 7 वर्षीय बच्ची को पुलिस ने महज 5 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। बच्ची अपने पिता को दुकान पर बुलाने के लिए घर से निकली थी। 18 जुलाई 2025 को रामसजीवन ने जायस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी उन्हें जगदीशपुर रोड स्थित दुकान पर बुलाने गई थी। लेकिन वह दुकान तक नहीं पहुंची। पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई शुरू की गई। जायस थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और संभावित स्थानों पर तलाश अभियान चलाया। गौरीगंज थाना पुलिस को पीआरवी के माध्यम से सूचना मिली कि बरनाटीकर के पास एक बच्ची सड़क किनारे घूम रही है। पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित थाने पहुंचाया। जायस थाना पुलिस ने वहां पहुंचकर बच्ची की पहचान की और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्ची को बरामद करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जायस उप-निरीक्षक अमरेंद्र सिंह, उप-निरीक्षक रामविभू सिंह, महिला हेड कांस्टेबल सविता यादव, कांस्टेबल शशिकांत यादव और महिला कांस्टेबल बीनू सिंह शामिल थे। परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया।