अमेठी के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा रानीगंज एसडीएस स्कूल के सामने दोपहर करीब 2 बजे हुआ। बाइक पर सवार तीन लोग घायल हुए हैं। इनमें 55 वर्षीय राम रक्षा मिश्रा, उनके 40 वर्षीय भतीजे विनय मिश्रा और विनय के 7 वर्षीय बेटे संदीप शामिल हैं। चालक को वाहन समेत हिरासत में ले लिया स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। भाले सुल्तान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहे कार चालक को वाहन समेत हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी तनुजपाल के अनुसार मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।