अमेठी जनपद में लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिलाधिकारी अमेठी के निर्देश पर नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों का समय तत्काल प्रभाव से परिवर्तित कर दिया गया है। अब ये विद्यालय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे। यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्डों द्वारा संचालित विद्यालयों पर लागू होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) संजय तिवारी ने बताया कि अत्यधिक ठंड और सुबह के समय घने कोहरे के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका थी। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि बच्चों को ठंड और कोहरे से बचाया जा सके। सभी विद्यालयों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। बीएसए ने यह भी स्पष्ट किया कि ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर समेकित शिक्षा के अंतर्गत संचालित अनावासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समय के अनुसार सुचारू रूप से संचालित होते रहेंगे। इनमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। प्रशासन के इस फैसले से अभिभावकों और शिक्षकों ने राहत महसूस की है। शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर ही विद्यालय भेजें और उनके स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।