अमेठी में नमो मैराथन:पूर्व मंत्री डॉ. अमिता सिंह के जन्मदिन पर 21 किमी दौड़ में दिखाया जज़्बा

Oct 4, 2025 - 12:00
 0
अमेठी में नमो मैराथन:पूर्व मंत्री डॉ. अमिता सिंह के जन्मदिन पर 21 किमी दौड़ में दिखाया जज़्बा
अमेठी में शनिवार को पूर्व मंत्री डॉ. अमिता सिंह के जन्मदिन पर ‘नमो मैराथन’ का आयोजन किया गया। 21 किलोमीटर लंबी इस दौड़ में सैकड़ों महिला और पुरुष प्रतिभागियों ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। मैराथन का शुभारंभ जिलाधिकारी संजय चौहान ने भूपति भवन, रामनगर से हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। यह मैराथन भूपति भवन, रामनगर से शुरू होकर आर.आर.पी.जी. कॉलेज, अमेठी में समाप्त हुई। 21 किलोमीटर लंबे इस मार्ग में सराय खेमा, मुंशीगंज चौराहा, एचएएल गेट, शारदन, डालव, धरईमाफी, रामदैपुर, थौरा, बेनीपुर, परसावां, बाईपास, साईं धाम होटल और एसडीएम कॉलोनी जैसे प्रमुख स्थान शामिल रहे। महिला और पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग नकद पुरस्कार रखे गए। पहले स्थान पर आने वाले को 51 हजार रुपए, दूसरे को 31,000 रुपए, तीसरे को 21,000 रुपए, जबकि चौथे स्थान पर आने वाले को 11,000 रुपये दिए गए। वहीं पांचवें, छठवें और सातवें स्थान पर रहे प्रतिभागियों को 5,000-5,000 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। आयोजकों का कहना था कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल और फिटनेस के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ-साथ अनुशासन और सकारात्मक जीवनशैली को भी प्रोत्साहित करते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0