अमेठी में पिकअप पलटी, खलासी की मौत:लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर ट्रक डंपर की टक्कर से हादसा, चालक भी घायल

Jan 1, 2026 - 13:00
 0
अमेठी में पिकअप पलटी, खलासी की मौत:लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर ट्रक डंपर की टक्कर से हादसा, चालक भी घायल
अमेठी के लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर बुधवार रात एक सड़क हादसे में पिकअप पलटने से उसके खलासी की मौत हो गई। यह घटना कमरौली थाना क्षेत्र के मंगरौरा गांव के पास हुई, जहां एक अज्ञात ट्रक डंपर ने पिकअप को टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार, कमरौली थाना क्षेत्र के उतेलवा गांव निवासी सुधांशु (25) अपने गांव के चालक रंजीत साहू के साथ पिकअप से घर लौट रहे थे। बुधवार रात करीब 11:30 बजे लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर मंगरौरा के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक डंपर ने उनकी पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्डे में पलट गई, जिससे चालक और खलासी दोनों वाहन के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को जगदीशपुर के ट्रामा सेंटर पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने खलासी सुधांशु को मृत घोषित कर दिया। चालक रंजीत साहू को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने सुधांशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष कमरौली मुकेश पटेल ने बताया कि अज्ञात ट्रक डंपर की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। मृतक सुधांशु अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे और घर के कामों में सहयोग करते थे। उनके पिता मनोज, पत्नी संगीता और दो बच्चे पंजाब में रहते हैं, जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है और वे घर के लिए रवाना हो गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0