लखनऊ के डीएलएफ गार्डेन सिटी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अमेरिका में रह रहे एक व्यक्ति ने मोबाइल पर अपने घर में चोरी होते देख ली। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे उनके मोबाइल से कनेक्ट थे। संजीव कुमार श्रीवास्तव, जो इस सोसाइटी के ए-133 फ्लैट में रहते हैं, इन दिनों अमेरिका गए हुए हैं। उन्होंने अपने घर की निगरानी मोबाइल से की तो देखा कि दो चोर घर में घुस गए हैं। उन्होंने तुरंत अपने पड़ोसी को फोन कर इसकी जानकारी दी। पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। इसके बाद पड़ोसी ने सोसाइटी सिक्योरिटी और मोहनलालगंज पुलिस को सूचना दी। संजीव श्रीवास्तव ने अमेरिका से ही ई-मेल के जरिए पुलिस को तहरीर भेजी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर दिलेश सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। घर में क्या सामान चोरी हुआ है, यह जानकारी संजीव श्रीवास्तव के भारत लौटने के बाद पता चलेगी। सायरन सुन झाड़ियों में छिपे चोर घटना की एक और हैरान करने वाली बात यह रही कि जब चोर घर से बाहर निकल रहे थे, उसी समय पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी सायरन बजाते हुए सोसाइटी के पास से गुजर रहे थे। पुलिस की आवाज सुनकर चोर बाहर की झाड़ियों में करीब चार मिनट तक छिपे रहे।