अम्बेडकरनगर जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगा ICU-PICU:8 बेड का ICU और 2 बेड का PICU वार्ड तैयार, 24 घंटे संचालन

Jul 26, 2025 - 09:00
 0
अम्बेडकरनगर जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगा ICU-PICU:8 बेड का ICU और 2 बेड का PICU वार्ड तैयार, 24 घंटे संचालन
अम्बेडकर नगर के महात्मा ज्योतिबा फूले जिला चिकित्सालय में जल्द ही आईसीयू और पीआईसीयू वार्ड का संचालन शुरू होगा। इससे गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी। अभी तक आईसीयू वार्ड न होने के कारण गंभीर मरीजों को लखनऊ रेफर करना पड़ता था। जिला अस्पताल में 8 बेड का गहन चिकित्सा इकाई (ICU) वार्ड बनकर तैयार है। जल्द ही इसमें चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों की तैनाती कर संचालन शुरू किया जाएगा। आईसीयू वार्ड में गंभीर रूप से बीमार या चोटिल मरीजों को 24 घंटे निगरानी और विशेष उपचार प्रदान किया जाएगा। इस वार्ड में जीवन रक्षक प्रणाली और वेंटिलेटर की सुविधा होगी। विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉक्टरों और नर्सों की टीमें मरीजों की देखभाल करेंगी। साथ ही 2 बेड का बालचिकित्सा गहन चिकित्सा इकाई (PICU) भी स्थापित किया जाएगा। यहां गंभीर रूप से बीमार या घायल बच्चों का इलाज होगा। आईसीयू और पीआईसीयू वार्ड के संचालन से गंभीर रूप से बीमार बच्चों और मरीजों का जिला अस्पताल में ही इलाज संभव हो पाएगा। अभी तक इन वार्डों के न होने के कारण गंभीर मरीजों को लखनऊ रेफर किया जाता था। इससे कभी-कभी इलाज के अभाव में मरीजों को जान गंवानी पड़ती थी। जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पी.एन. यादव ने बताया कि आईसीयू और पीआईसीयू वार्ड बनकर तैयार हैं। जल्द ही डॉक्टर और अन्य स्टाफ की तैनाती कर इनका संचालन शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन वार्डों में 24 घंटे फिजिशियन, पीडियाट्रिक, एनेस्थिसियोलॉजिस्ट और नर्स की तैनाती रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0