अम्बेडकरनगर पुलिस महकमे में बदलाव:तीन थानों के प्रभारियों का तबादला, SP ने देर रात जारी किए आदेश

Jun 23, 2025 - 09:00
 0
अम्बेडकरनगर पुलिस महकमे में बदलाव:तीन थानों के प्रभारियों का तबादला, SP ने देर रात जारी किए आदेश
अम्बेडकरनगर में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने देर रात तीन उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत तीन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। महरुआ, सम्मनपुर और एएचटीयू में नई तैनाती नई तैनाती से बेहतर होगी कार्यप्रणाली प्रशासन का मानना है कि इस फेरबदल से थानों के कार्यों में तेजी आएगी और अपराध नियंत्रण अधिक प्रभावी होगा। अधिकारियों के अनुभव और दक्षता का लाभ अब नए क्षेत्रों में मिलेगा, जिससे स्थानीय पुलिसिंग को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। SP ने दिया स्पष्ट संदेश SP केशव कुमार ने यह बदलाव कर स्पष्ट कर दिया है कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। नई तैनातियां क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत करेंगी और पुलिसिंग में पारदर्शिता और जवाबदेही भी बढ़ेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0