अम्बेडकरनगर के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इल्तिफ़ातगंज चौराहे पर एक दलित युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक पिछले दो दिनों से जिला अस्पताल में भर्ती है। आरोप है कि घटना की सूचना देने और प्रार्थना पत्र सौंपने के बावजूद पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पीड़ित की पहचान विकास कुमार पुत्र रामकेश, निवासी अवसानपुर, आज़ादनगर मोहल्ला (इल्तिफ़ातगंज) के रूप में हुई है। विकास इल्तिफ़ातगंज क्षेत्र में बाल कटाने की दुकान चलाता है। पीड़ित का आरोप है कि आज़ादनगर निवासी अक्कू पाण्डेय पर उसके बाल कटाने के उधार पैसे बकाया थे। जब विकास ने उधारी की रकम मांगी, तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर विकास ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और थाने में प्रार्थना पत्र देने की सलाह देकर चली गई। आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद अक्कू पाण्डेय अपने साथी छोटू पाण्डेय के साथ वापस लौटा और इल्तिफ़ातगंज चौराहे पर विकास को घेरकर बेरहमी से पीट दिया। इस हमले में विकास के सिर और नाक में गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में विकास थाने पहुंचा, जहां उसने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसे ही दोषी ठहराते हुए अपमानित किया गया और उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित का यह भी आरोप है कि विपक्ष की ओर से पैरवी करने आए पिंटू शुक्ला नामक व्यक्ति ने थाने में दबाव बनाकर मुकदमा दर्ज न करने को कहा। विकास का दावा है कि उक्त व्यक्ति थाने में दलाली करता है और गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों पर दबाव बनाता है। इसके बाद घायल विकास इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया। फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है। पीड़ित ने मामले में निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।