अयोध्या के तारुन में युवक की मौत:बाइक और खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर, दूसरा गंभीर रूप से घायल

May 21, 2025 - 09:00
 0
अयोध्या के तारुन में युवक की मौत:बाइक और खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर, दूसरा गंभीर रूप से घायल
अयोध्या के तारुन रामपुर भगन मार्ग पर मंगलवार रात एक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। केशरुवा मोड़ चौराहे के पश्चिमी सिरे पर कोल्हू के पास खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से बाइक टकरा गई। बरांव निवासी सभाजीत कोरी और उनके साथी भूपेंद्र गौड़ रामपुर भगन बाजार से केशरुवा चौराहे की तरफ बाइक पर जा रहे थे। रात करीब 10:15 बजे दुर्घटना के बाद दोनों को तारुन सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टर अभिषेक बिश्वास ने सभाजीत कोरी को मृत घोषित कर दिया। भगवानपुर निवासी भूपेंद्र गौड़ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की और मृतक के शव को मर्चरी भेज दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0