अयोध्या पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा:कहा–शिवपाल यादव क्या जानें सिंदूर की कीमत

Jun 2, 2025 - 00:00
 0
अयोध्या पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा:कहा–शिवपाल यादव क्या जानें सिंदूर की कीमत
उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा रविवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव में भाग लिया और इसके बाद पूरा बाजार ब्लॉक में आयोजित अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई होलकर ने जिन सामाजिक और धार्मिक सुधारों की शुरुआत की थी, आज वही नीतियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आगे बढ़ा रही है। डॉ. शर्मा ने कहा, "अहिल्याबाई ने स्वयं सहायता समूह बनाकर समाज में जातिवाद की दीवारें तोड़ीं। उन्होंने मंदिरों का पुनर्निर्माण कराया। हमारी सरकार भी उसी दिशा में काम कर रही है।" 'शिवपाल यादव क्या जानें सिंदूर की कीमत' डॉ. दिनेश शर्मा ने हाल ही में चल रहे ऑपरेशन सिंदूर पर समाजवादी नेता शिवपाल यादव द्वारा उठाए गए सवालों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "शिवपाल यादव क्या जानें सिंदूर की कीमत। पहलगाम में जब आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाया था, तब हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर उसका बदला लिया।" ‘विपक्ष को सिंदूर की महत्ता नहीं पता’ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर सिंदूर बांटने के अभियान पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर भी डॉ. शर्मा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, "सिंदूर तो दुकानदार ही बेचता है, लेकिन महिलाएं उसे अपनी श्रद्धा से पवित्र बनाती हैं। विपक्ष को सिंदूर की महत्ता का क्या ज्ञान?" डॉ. शर्मा ने दावा किया कि अहिल्याबाई होलकर की विरासत को मोदी-योगी सरकार आगे बढ़ा रही है और राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका को पहले से अधिक सशक्त किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0