अयोध्या में 42 किमी लंबी 14 कोसी परिक्रमा चल रही है। गुरुवार तड़के से करीब 10 लाख श्रद्धालु सरयू स्नान करने के बाद परिक्रमा कर रहे हैं। जय श्रीराम के जयकारों के बीच श्रद्धालु नंगे पांव आगे बढ़ रहे हैं। बीच-बीच में रास्ते की रज ( मिट्टी) को माथे पर लगाकर हाथ जोड़कर आशीर्वाद ले रहे हैं। परिक्रमा को लेकर पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हैं। ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। राम मंदिर, कनक भवन और हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी है। दरअसल, कार्तिक महीने में सनातन सनातन धर्म को मानने वाले लोग 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा करते हैं। 14 कोसी परिक्रमा के ठीक 24 घंटे बाद पंचकोसी परिक्रमा शुरू होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार 14 कोसी परिक्रमा अक्षय नवमी के दिन यानी 30 अक्टूबर तड़के 4:51 बजे शुरू हुई। यह 31 अक्टूबर तड़के 4:40 बजे तक चलेगी। वहीं पंचकोसी परिक्रमा देव उठनी एकादशी तिथि पर 1 नवंबर तड़के 4 बजे से शुरू होगी, जो 2 नवंबर रात 2:57 बजे तक चलेगी। मान्यता है कि परिक्रमा का हर एक कदम जन्म-जन्मांतर के पापों से मुक्ति दिलाता है। परिक्रमा मार्गों पर परिक्रमा कहां से शुरू होती है? इसको लेकर कोई स्थान निश्चित नहीं हैं। तस्वीरें देखिए.... परिक्रमा से जुड़ी अपडेट्स के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए...