अयोध्या में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जिले के बीकापुर क्षेत्र में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराने दो लोगों की मौत हो गई। प्रयागराज हाईवे से तारुन मार्ग पर दशरथपुर गांव के पास यह हादसा हुआ। गंभीर रूप से घायल एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया
बीती रात बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर तारुन मार्ग पर यह हादसा हुआ। अनियंत्रित कार पेड़ से टकराने से कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर किया गया। मृतकों की पहचान प्रभाकर तिवारी तथा रोहित सिंह निवासी थाना महाराजगंज के रूप में हुई है।दुर्घटना करीब 11:30 बजे रात्रि की बताई जाती है। कार सवार लोग पिपरी जलालपुर की तरफ जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।घायलों की पहचान अंकित सिंह पुत्र स्वर्गीय संजय सिंह उम्र 23 वर्ष, प्रभाकर तिवारी पुत्र गणेश तिवारी उम्र 27 वर्ष और रोहित कुमार पुत्र मनोज कुमार सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी मिलेतु बुजुर्ग थाना महाराजगंज के रूप में हुई है। दुर्घटना में प्रभाकर तिवारी और रोहित कुमार की मौत हो गई, जबकि अंकित सिंह की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद बीकापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की गई। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के संबंध में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।दुर्घटना की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन अस्पताल पहुंचे और अपने प्रियजनों की मौत की खबर सुनकर शोक में डूब गए। डॉक्टर एसके मौर्य ने बताया कि अंकित सिंह की हालत भी गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। डॉक्टरों की टीम उनके इलाज के लिए प्रयासरत है। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को हर संभव मदद की जाएगी और घायल का इलाज कराया जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और उन्हें इस मुश्किल समय में साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया है। अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की मौत बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में ही अज्ञात वाहन की टक्कर से एक किसान की मौत हो गई।बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कोछा मठिया निवासी दुर्गा प्रसाद चौहान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उनकी दर्दनाक मौत के बाद गांव में शोक छा गया है। वे घटना के दौरान वे सब्जी बेचकर घर वापस लौट रहे थे। यह हादसा खजुरहट- मिल्कीपुर मार्ग पर देर रात हुआ।