अयोध्या में 22,924 मतदाताओं को नोटिस:SIR के बाद नहीं हुई मैपिंग, 6 जनवरी से शुरू होगी कार्रवाई

Jan 1, 2026 - 10:00
 0
अयोध्या में 22,924 मतदाताओं को नोटिस:SIR के बाद नहीं हुई मैपिंग, 6 जनवरी से शुरू होगी कार्रवाई
अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के बाद बड़ी संख्या में मतदाताओं की मैपिंग न होने का मामला सामने आया है। प्रशासन ने ऐसे 22,924 मतदाताओं को नोटिस जारी करने का फैसला किया है, जो ‘यूईएफ’ (मृतक, अनुपस्थित, स्थानांतरित और डुप्लीकेट) श्रेणी में पाए गए हैं। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,72,916 मतदाता दर्ज हैं। इनमें से 3,31,625 मतदाताओं का डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है, जबकि 41,291 मतदाता यूईएफ श्रेणी में चिह्नित किए गए हैं। इनमें से 22,924 मतदाताओं के नाम की मैपिंग अब तक पूरी नहीं हो सकी है। 6 जनवरी से भेजे जाएंगे नोटिस उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर सुधीर कुमार ने बताया कि जिन 22,924 मतदाताओं ने अब तक अपनी मैपिंग नहीं कराई है, उन्हें 6 जनवरी से नोटिस भेजे जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि तय समय सीमा के भीतर मैपिंग न कराने पर ऐसे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट दिए जाएंगे। दस्तावेजों को लेकर नियम तय सत्यापन प्रक्रिया के तहत 1 जुलाई 1987 से पहले जन्म लेने वाले मतदाताओं को अपने स्वयं के दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। वहीं, 1 जुलाई 1987 के बाद जन्म लेने वाले मतदाताओं को अपने माता-पिता दोनों या किसी एक के दस्तावेज भी जमा करने होंगे। प्रशासन ने बताया कि मैपिंग और सत्यापन के लिए वर्ष 2003 की मतदाता सूची को भी आधार बनाया जा रहा है, ताकि पात्र मतदाताओं के नाम सुरक्षित रखे जा सकें और अपात्र नामों को हटाया जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0