अयोध्या के कुमारगंज थाना क्षेत्र के उमरहर गांव में 14 वर्षीय एक किशोर ने घर के अंदर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद कुमारगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को इस घटना का पता उस समय चला, जब किशोर का छोटा भाई खेलकर घर लौटा। उसने घर में आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसने कमरे का दरवाजा खोला, जहां उसने अपने बड़े भाई को छत से लटका हुआ देखा। यह देख वह चीखने-चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किशोर को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के समय परिवार का कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था। मृतक के पिता ठेला लगाकर मजदूरी के लिए बाजार गए हुए थे। छोटा भाई गांव के बच्चों के साथ खेलने चला गया था, जबकि मां अपनी छोटी बेटी के साथ पशुओं के लिए चारा लाने खेत गई हुई थीं। शोर सुनकर मां और बेटी घर पहुंचीं, इसके बाद पिता भी मौके पर आ गए। ग्रामीणों की सूचना पर कुमारगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से जानकारी ली और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि मृतक कक्षा 9 का छात्र था। परिवार में दो भाई और एक बहन हैं, जिनमें छोटा भाई 7 वर्ष का और बहन 5 वर्ष की है। मृतक की मां और भाई ने बताया कि जब परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए थे, तब किशोर घर पर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।