अयोध्या में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी:अकबरपुर से 10 पेटी देशी शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

May 7, 2025 - 08:00
 0
अयोध्या में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी:अकबरपुर से 10 पेटी देशी शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
अम्बेडकरनगर में अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देसी शराब की दुकान से अवैध रूप से बिक्री के लिए ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप को अयोध्या जिले की आबकारी विभाग की टीम ने क्रश चेकिंग अभियान के तहत बरामद किया है। इस कार्रवाई में एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया है। अयोध्या के सहायक आबकारी आयुक्त धीरेंद्र वर्मा ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के सोनगांव में स्थित देसी शराब की दुकान से एक व्यक्ति नियमित रूप से शराब की पेटियां एक वाहन में लादकर अयोध्या जिले के शहतूगंज स्थित अपने घर ले जाता है और वहां उसे अधिक दामों में बेचता है। सूचना के आधार पर टीम ने पहले मामले की पुष्टि के लिए रेकी करवाई और फिर सोमवार को छापेमारी की योजना बनाई। आबकारी टीम द्वारा की गई छापेमारी में आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया। उसके कब्जे से देशी शराब की 10 पेटियां बरामद की गईं। आरोपी शराब को दुकान से खरीदकर निजी स्थान पर बेचकर अवैध रूप से मुनाफा कमा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0