अयोध्या में आज से OTS योजना शुरू:1.47 लाख उपभोक्ताओं को 580 करोड़ रुपए के बिल पर मिलेगी छूट

Dec 1, 2025 - 10:00
 0
अयोध्या में आज से OTS योजना शुरू:1.47 लाख उपभोक्ताओं को 580 करोड़ रुपए के बिल पर मिलेगी छूट
अयोध्या में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) आज, 1 दिसंबर से शुरू हो रही है। इस योजना से जिले के 1.47 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिलों पर लगे ब्याज और मूलधन पर 25 प्रतिशत तक की छूट का लाभ मिलेगा। यह योजना घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 2 किलोवाट तक और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए 1 किलोवाट तक लागू होगी। योजना के तहत पंजीकरण कराने पर उपभोक्ताओं को ब्याज में शत-प्रतिशत छूट मिलेगी। जिले में लगभग 1.47 लाख विद्युत उपभोक्ताओं पर कुल 580 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। इनमें से करीब 81 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद से कोई बिल जमा नहीं किया है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इन बकायेदारों को राहत देने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की है। यह योजना तीन चरणों में लागू की जाएगी। पहला चरण 1 से 31 दिसंबर तक, दूसरा चरण 1 से 31 जनवरी तक और तीसरा चरण 1 से 28 फरवरी तक चलेगा। अधिशासी अभियंता विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि 31 मार्च से पहले के उपभोक्ताओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। पंजीकरण के लिए उपभोक्ता www.uppcl.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, बिजली निगम के कार्यालयों, जनसेवा केंद्रों, मीटर रीडरों के पास या कैश काउंटर पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा। पंजीकरण के समय 2000 रुपए जमा करने होंगे। बकाया राशि को एक साथ या 750 रुपए या 500 रुपए की मासिक किस्त के रूप में भी भुगतान करने का विकल्प उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि तीनों चरणों में पंजीकरण कराने पर विलंबित भुगतान अधिभार (सरचार्ज) में 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अतिरिक्त, पहले चरण में पंजीकरण कराने पर मूलधन पर 25 प्रतिशत, दूसरे चरण में 20 प्रतिशत और तीसरे चरण में 15 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0