अयोध्या में चोरी का आतंक, CCTV में कैद हुई वारदात:स्थानीयों का आरोप, दो दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं

Sep 18, 2025 - 12:00
 0
अयोध्या में चोरी का आतंक, CCTV में कैद हुई वारदात:स्थानीयों का आरोप, दो दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं
राम नगरी अयोध्या के लक्ष्मण घाट मोहल्ले में सक्रिय चोरों का गिरोह एक घर का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी उनकी हरकतें पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। घटना के बाद लोगों ने शोर मचाकर एक आरोपी को पकड़ लिया और नयाघाट पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। हालांकि आरोप है कि घटना के दो दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस की ओर से अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, जिससे स्थानीयों में आक्रोश है। पिछले कुछ दिनों से उर्दू बाजार, रामबागिया और रूसी मंदिर की गलियों में चोरों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। लगातार घटनाओं से परेशान लोग रात-रातभर जागकर मोहल्ले की चौकसी करने को मजबूर हैं। दो दिन पहले रामबागिया मोहल्ले में चोरों ने ताला तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन लोगों के जाग जाने पर वे मौके से भाग निकले। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। चार चोरों में तीन हुए फरार स्थानीय लोगों के मुताबिक, चोरों का गिरोह कम से कम चार लोगों का है। हालिया घटना में तीन आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। जबकि एक को लोगों ने पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पर आरोप लोगों का कहना है कि पुलिस की ढिलाई की वजह से चोरों के हौसले बुलंद हैं। इसी वजह से लोग खुद रतजगा करके गली-मोहल्लों में पहरेदारी कर रहे हैं। अयोध्या कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज साफ न होने के कारण जांच के लिए लैब भेजी गई है। साथ ही अन्य तीन साथियों की तलाश तेज कर दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0