अयोध्या जनपद के थाना तारुन क्षेत्र के सोनौरा गऊपुर गांव में रास्ता पूछने के बहाने किए गए जानलेवा हमले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना तारुन हैदरगंज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने इस सनसनीखेज मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हमले में प्रयुक्त दो लोहे की रॉड और एक डंडा भी बरामद किया है। पूरे मामले का खुलासा एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने प्रेस वार्ता में किया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि यह घटना 8 दिसंबर की रात की है। रात करीब 7 से 8 बजे के बीच 7 से 8 आरोपी मोटरसाइकिलों से सोनौरा गऊपुर गांव पहुंचे थे। आरोपियों ने शिवकुमार वर्मा नामक व्यक्ति को रास्ता पूछने के बहाने रोका। जैसे ही शिवकुमार वर्मा ने उन्हें रास्ता बताया, आरोपियों ने अचानक उन पर लोहे की रॉड और डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में शिवकुमार वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। घायल को परिजनों की मदद से तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। इसके साथ ही सर्विलांस और अन्य तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लिया गया। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि जमीन विवाद को लेकर पीड़ित से उनकी पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते उन्होंने शिवकुमार वर्मा पर जानलेवा हमला करने की साजिश रची थी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में साजिशकर्ता भी शामिल है, जिसने पूरे हमले की योजना बनाई थी। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस घटना में किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका तो नहीं है। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।