अयोध्या में दो सड़क हादसे:एक युवक की मौत, दंपति समेत तीन घायल; दो की हालत गंभीर

May 17, 2025 - 09:00
 0
अयोध्या में दो सड़क हादसे:एक युवक की मौत, दंपति समेत तीन घायल; दो की हालत गंभीर
अयोध्या में अलग-अलग स्थानों पर हुए दो सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। पटरंगा थाना क्षेत्र के जुनेदपुर भिटौरा मार्ग पर पहला हादसा हुआ। जल जीवन मिशन का टंकी ऑपरेटर नरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू यादव डीजल लेकर लौट रहा था। इस दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। एक नुकीली लकड़ी उसके गले में घुस गई। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के दौरान 25 वर्षीय नरेंद्र की मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहरा मचा हुआ है। दूसरा हादसा अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर हुआ। यहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक दंपति समेत तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को कुमारगंज स्थित सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। अस्पताल से मेरी जानकारी के मुताबिक बाबा बाजार थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव के शिवकुमार और उनकी पत्नी दूरपता अपनी दो वर्षीय बेटी के साथ बड़ी बेटी किस्मता की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे। हलियापुर के पास उनकी स्कूटी की टक्कर पकडपुर के राजबहादुर की पल्सर बाइक से हो गई। जिससे सभी लोग अमीरों से घायल हो गए पल्सर सवाल रॉन्ग साइड से आ रहा था। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अनमोल पाठक के अनुसार, शिवकुमार और दूरपता के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। दूरपता के कई जगह टांके लगे हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। राजबहादुर का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0