अयोध्या में धमाके से मकान ढहा, 5 की मौत:मरने वालों में पिता, उसके 3 बेटे; 4 दिन में दूसरी बार ब्लास्ट

Oct 9, 2025 - 22:00
 0
अयोध्या में धमाके से मकान ढहा, 5 की मौत:मरने वालों में पिता, उसके 3 बेटे; 4 दिन में दूसरी बार ब्लास्ट
अयोध्या में राम मंदिर से करीब 25 किमी दूर पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम धमाके के बाद एक मकान पूरी तरह ढह गया। धमाके की गूंज एक किमी दूर तक सुनाई दी। मलबा 500 मीटर दूर तक बिखर गया। मकान के मलबे में दबकर पिता और 3 बच्चों समेत पांच की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। मलबे को हटाकर फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने आसपास के घरों को खाली कराया और लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है। पुलिस ने शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया है। अन्य लोगों के दबे होने की आशंका में JCB से मलबा हटाया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस घर में धमाका हुआ है, वहां पटाखों का स्टोरेज था। एक साल पहले भी गांव में धमाका हुआ था। जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी। बीते 4 दिनों में अयोध्या में दूसरी बार विस्फोट हुआ है। इससे पहले 5 अक्टूबर को बीकापुर कोतवाली से महज 500 मीटर की दूरी पर धमाका हुआ था। धमाके से एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटनास्थल की 3 फोटो देखिए... पिता और 2 बेटों की मौत, दो लोगों के दबे होने की आशंका मामला थाना पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पगलाधारी गांव का है। यहां रहने वाले राम कुमार कसौंधन उर्फ पप्पू घर में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम करता था। गुरुवार शाम करीब 7 बजे अचानक घर में तेज धमाका हुआ। इससे पूरा घर गिर गया। मलबे के नीचे दबकर पांच की मौत हो गई। मरने वालों में राम कुमार कसौंधन और उनके तीन बच्चे भी शामिल हैं। जबकि दो लोगों के दबे होने की आशंका है। धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद वह घर के मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश में जुट गए। धमाके की सूचना पर 5 थानों की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मलबे से पांच डेडबॉडी को बाहर निकाला। अन्य लोगों के दबे होने की आशंका में अब जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। डॉक्टर बोले- सभी के शरीर में बर्न इंजरी थी जिला अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टर ने बताया, सभी को बर्न इंजरी थी। 108 एंबुलेंस चालक ने अजय कुमार ने बताया, मुझे 7.28 बजे विस्फोट होने की सूचना मिली थी। जब लोगों को मलबे से निकाला गया, तब सांसें चल रहीं थीं। मगर, यहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। हम दो गाड़ियों से पांच लोगों को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। गांव के लोगों ने बताया, धमाका इतना तेज था कि 500 मीटर दूर तक घर का मलबा जाकर गिरा। धमाके की आवाज करीब एक किमी दूर तक सुनाई दी। पुलिस के मुताबिक, पप्पू अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम करता था। पिछले साल भी यह गांव के एक स्थान पर पटाखे बना रहा था। तब भी धमाका हुआ था। इसमें भी तीन लोगों की मौत हुई थी। -------------------- ये खबर भी पढ़िए- कानपुर धमाके का CCTV, ACP हटाए गए:6 पुलिसकर्मी सस्पेंड; कमिश्नर बोले- आतंकी कनेक्शन नहीं, पटाखों से विस्फोट हुआ कानपुर में बुधवार रात स्कूटी में नहीं, पटाखों में विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट का CCTV फुटेज भी सामने आया है। पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बताया कि घटना में किसी आतंकी संगठन के हाथ होने के सबूत नहीं मिले हैं। यह पूरी तरह से अवैध पटाखों से जुड़ी घटना है। इस मामले में एसीपी कोतवाली, मूलगंज थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। पढ़़ें पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0