अयोध्या के मसौधा स्थित एक स्वीट हाउस में पुरानी रंजिश के चलते दुकानदारों से मारपीट की घटना सामने आई है। आधा दर्जन से अधिक लोगों ने दुकान में घुसकर अंशु शर्मा और राकेश शर्मा व राजेश शर्मा पर हमला किया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, अंशु शर्मा और राकेश शर्मा अपनी दुकान पर राजेश शर्मा के साथ बैठे थे। तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जब दुकानदारों ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। जान बचाने के लिए अंशु और राकेश शर्मा ने दुकान के अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन्हें खींचकर बाहर निकाल लिया। इसके बाद लात-घूंसों और हाथों से बेरहमी से पीटा। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। अंशु शर्मा के मुताबिक, यह मारपीट पुरानी रंजिश के कारण हुई है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में 4 मिनट 42 सेकंड का पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है, जिसमें गाली-गलौज और मारपीट साफ दिख रही है। मारपीट में दुकानदारों को गंभीर चोटें आई हैं। इस मामले में अंशु शर्मा ने थाना पूरा कलंदर में अंकुर वर्मा, शेरू और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पूरा कलंदर थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर दो नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है और दबिश दी जा रही है। घायल लोगों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक ने यह भी बताया कि किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले गाली-गलौज हुई थी, जिसके बाद मारपीट हुई।